एटा, सितम्बर 15 -- कासगंज। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के 'बोले कासगंज अभियान में श्रीराम बरात और राजगद्दी शोभा यात्रा के भ्रमण के दौरान मेला मार्ग पर फैली अव्यवस्थाओं को रखा। कहा कि रामलीला मंचन का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में कई शोभा यात्राएं शहर में भ्रमण करेंगी। मेला मार्ग पर फिलहाल अव्यवस्थाएं हावी हैं। जल निगम ने पाइप लाइन डालने के लिए मेला मार्ग की सड़कें तोड़ दी हैं। इन्हें सही ढंग से दुरुस्त नहीं कराया है। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही हैं। मेला मार्ग पर अधिकांश केबलें लटकी हुई हैं। बिजली के खंभे भी लटके हुए हैं। शोभा यात्रा के दौरान झांकियां निकालते समय लटकी केबलों को अनहोनी की घटना हो सकती है। पदाधिकारियों ने कहा कि मेला मार्ग मोहल्ला जय-जयराम में गली पल्लेदार में बिजली ...