आगरा, जनवरी 21 -- कासगंज शहर और तीर्थ नगरी सोरों की तरह जनपद के अन्य कस्बों के लोग भी प्रमुख बाजारों और सड़कों पर क्लोज सर्किट कैमरों की निगरानी चाहते हैं। कस्बा सिढ़पुरा के लोग भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी चाहते हैं। जिससे कस्बे का सुरक्षा तंत्र मजबूत हो और बाजारों में होने वाली चोरी और छिटपुट लड़ाई-झगड़ों की घटनाएं होने के बाद इसमें हकीकत का पुलिस प्रशासन को आसानी से पता लग सकेगा। सार्वजनिक प्रमुख स्थलों पर कैमरे लगने से महिलाओं, बहू-बेटियों और छात्र-छात्राओं की हिफाजत बेहतर करने में पुलिस को सहायता मिलेगी। नगरीय क्षेत्र में अराजक तत्वों पर लगाम कस सकेगी। बता दें पुलिस भी अपने कंट्रोल रूम त्रिनेत्र से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करती है। नगरीय क्षेत्र सिढ़पुरा के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बोले कासगंज संवाद में सीसीटीवी कैमरों क...