आगरा, जून 15 -- सड़क पर चलने का यूं तो सभी को अधिकार है, लेकिन कुछ गाड़ियों को चौराहों पर खड़ा कर अड्डा जमा लें तो लोगों के साथ-साथ पैदल राहगीरों और वाहन सवारों को दिक्कत होती है। यह समस्या तब और भी जटिल हो जाती है , जब प्राइवेट बसें और भारी वाहन यहां की सड़कों के किनारे खड़े हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं कस्बा सिढ़पुरा की। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान के दौरान यहां के दुकानदारों ने कहा कि रोज-रोज होने वाली इस समस्या के कारण दुकानदारी पर खासा असर पड़ रहा है। पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि इस समस्या का तत्काल समाधान कराएं। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार के 'बोले कासगंज अभियान में कस्बा सिढ़पुरा के दुकानदारों ने अपनी समस्या पर खुलकर बात रखी। संवाद में उन्होंने कहा कि लाखों रुपये की लागत लगाकर दुकानों में सामान भरा है। उम्मीद लगाई कि दुकानदारी ...