आगरा, जून 28 -- गंगा के तराई इलाके को समेटे और नगर पालिका क्षेत्र के कस्बा गंजडुंडवारा में स्वास्थ्य सेवाएं तो हैं, लेकिन पर्याप्त नहीं हैं। सामान्य रोग और दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार में घायल लोगों की हल्की फुल्की चोटों के उपचार के इंतजाम हैं, लेकिन गंभीर हालत के मरीजों को अस्पताल में इलाज देना पाना जोखिम उठाने जैसा है, जिससे अधिकतर गंभीर हालत के मरीजों को जिला अस्पताल या अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर किये जाते हैं, ऐसे में कस्बा और क्षेत्रीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं और संसाधन बढ़ाने की बात उठाते हैं, जिससे काम करने में चिकित्सकों को आसानी हो सके और मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल जाए। मरीजों और उनके साथ तीमारदारों की दौड़ धूप बचाई जा सके। संसाधनों की कमी को लेकर चिकित्सक और उनका स्टाफ भी जरूरत महसूस करता है, लेकिन वह खु...