आगरा, सितम्बर 12 -- किसी भी देश, प्रदेश या जिले की उन्नति के लिए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। शिक्षा और शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने से ही एक समर्थ विकसित प्रदेश और समृद्धशाली प्रदेश बन सकता है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में मेहनत करनी की जरूरत है। तभी हम एक विकसित और उन्नतशील उत्तर प्रदेश कहलवाने वाले राज्य होंगे। इसमें शिक्षा में नवाचारों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि छोटे से जिले में विज्ञान के छात्र नए-नए अविष्कार कर प्रदेश को कुछ नया दे सकेंगे। सरकार का विजन 2047 प्रदेश के लिए एक बहुत ही उपयोगी साबित होगा। जनपद में भी स्कूल कालेजों में नवाचार सामने आ रहे हैं। विज्ञान जगत में भी युवाओं के वैज्ञानिक मॉडल देश-प्रदेश में छाए हैं, जिनका लाभ आगामी समय में आएगा। आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले संव...