आगरा, जून 24 -- लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पार्क की बहुत जरूरत होती है, आसपास अगर पार्क हो तो सुबह और शाम टहलने के लिए साथ ही शारीरिक व्यायाम के लिए एक अच्छे वातावरण उपलब्ध होता है। बच्चों और युवाओं को खेलने कूदने और शारीरिक गतिविधियां करने में आसानी होती है, जिससे उनका शरीर स्वस्थ्य रहता है। लेकिन ये क्या। जनपद की अमांपुर नगर पंचायत का नगरीय क्षेत्र ऐसा है जहां एक भी पार्क लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। जिससे लोगों को सुबह और शाम के समय सड़कों पर टहलने के लिए मजबूर होना पड़ता है तो कुछ लोग कस्बा के मंदिर के आसपास घूमने जाते हैं। बच्चे गलियों में ही खेलते रहते हैं या फिर स्कूल चलने के दौरान स्कूल के मैदान में खेल कूदते हैं। पार्क के नहीं होने से लोग इस सुविधा की बात आते ही मायूसी से जवाब देते हैं, लोगों की प्रमुख मांगों में पार्क बनाया ज...