मथुरा, मई 26 -- सोरों । नगर की लगभग 40 हजार आबादी को रोज हरी और ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने वाले सब्जी विक्रेता खुद ही समस्याओं के शिकार हैं। कई बार आवाज उठाई, हर किसी के सामने गुहार लगाई पर दिक्कतें कम न हुईं। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान के जन संवाद कार्यक्रम बोले कासगंज में बातचीत के दौरान सब्जी विक्रेताओं ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में घूमने वाले आवारा पशु अक्सर हमारी सब्जियों को खराब कर देते हैं। दिनभर में जितनी कमाई नहीं होती उससे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। जानवर और बाजार में फैली गंदगी हमारी समस्याओं को और भी बढ़ा देती हैं। सोरों स्थित कछला चुंगी इलाके में सड़क किनारे फड़ लगाकर सब्जी बेचने वाले विक्रेता कई वर्षों से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। यह व्यवसाय उनका एकमात्र आय का स्रोत है, लेक...