आगरा, मई 3 -- रोगग्रस्त जनता को उपचार मुहैया कराने वाले स्वास्थ्य कर्मी आज अपनी ही समस्याओं की पीड़ा से कराह रहे हैं। सोरों स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रहने वाले ये स्वास्थ्य कर्मचारी आवास, बिजली और पानी से संबंधित विभिन्न प्रकार की मूलभूत समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं। वर्ष 1985 में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के साथ ही परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों को रहने के लिए आवास का निर्माण कराया था। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इन्हें मजबूरन अस्पताल परिसर में ही रहना पड़ता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के जनसंवाद कार्यक्रम 'बोले कासगंज के तहत सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात इन कर्मियों ने अपनी समस्याओं को साझा किया। हादसे को दावत दे रहे जर्जर मकान सोरों स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्सक, फार्मेसि...