आगरा, जून 27 -- किसी भी नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लिए दूसरे शहरों और जिला मुख्यालय तक के लिए सरकारी संसाधन सीमित हों तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जनता को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता होगा। ऐसे में अगर यातायात के निजी संसाधन और प्राइवेट टेंपो आदि नहीं हों तो अमांपुर नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को कासगंज तक आना मुश्किल हो जाता है। अगर कासगंज शहर तक आने में आसानी होगी तो दूसरे शहरों तक जाने आने के लिए बसों और रेल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। चाहे वह पढ़ाई के लिए छात्र हों या नौकरी पेशा करने वाले युवाओं की बात। व्यापारी हों या फिर दूर अपनी रिश्तेदारियों में आने-जाने वाले लोग हों सभी को राहत मिल सकती है। सबसे ज्यादा दिक्कतें क्षेत्र के लोगों को दिन छिपने के बाद से लेकर रात तक होती है। रात को यदि किसी को अमांपुर से कहीं बाहर के ...