आगरा, नवम्बर 30 -- तीर्थ नगरी सोरों में प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला का शुभारंभ हो गया है। मेला मैदान में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से दुकान लगाने आए दुकानदारों को इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को भी मेला में घरेलू उपयोग की अच्छी व सस्ती वस्तुएं खरीदने का मौका मिलेगा। इनमें टीन से बने बक्से, हस्तशिल्प के उत्पाद, सिल और बट्टे से लेकर घरेलू जरूरत की सभी वस्तुएं हैं। दुकानदारों ने मेले में अच्छे कारोबार की उम्मीदों व अपने उत्पादों के बारे में अपने विचार अपने लोक प्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान से साझा किए हैं। मार्गशीर्ष मेला के मैदान में पंरागत तरीके से लगातार दुकान लगाते आ रहे दुकानरों ने बताया कि इस बार भी मेला में खरीददारी करने आने वाले लोगों के लिए स्थानीय उत्पादों के साथ वैरायटी भी मिलेगी। मेला में कारीगरों के द्वारा बना...