आगरा, नवम्बर 21 -- प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला में मोक्षदा एकादशी पर जब लाखों श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा लगाने उमड़ेंगे तो तीर्थ नगरी में सामाजिक सद्भाव की अदभुत मिसाल देखने के लिए मिलेगी। आरएसएस और विहिप के प्रयासों से पंचकोसी परिक्रमा ने देखेते ही देखते वृह्रद रूप धारण कर लिया है। सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा के सफल आयोजन के लिए आरएसएस और विहिप के पदाधिकारियों के साथ ही तीर्थ नगरी के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व स्थानीय लोग दिनरात जुटे हुए हैं। सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा समिति के पदाधिकारियों ने अपने लोक प्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान से परिक्रमा के आयोजन की तैयारियों के संबंध में जानकारी साझा की है। तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष मेला के स्नान पर्वों में मोक्षदा एकादशी, मार्गशीर्ष द्वादशी व पूर्णिमा के स्नान पर्व प्रमुख हैं...