आगरा, दिसम्बर 8 -- जनपद में मेडिकल कालेज का सपना साकार हो तो गंभीर रूप से बीमार रोगियों राहत मिलेगी। जिला अस्पताल ही इस समय रोगियों के उपचार का एकमात्र सहारा है। जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के चलते गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को उपचार के महानगरों में जाना पड़ रहा है। महानगरों में उपचार मंहगा होने के साथ ही रोगियों के तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मेडिकल कालेज के शीर्घ निर्माण की मांग व महानगरों में उपचार के दौरान होने वाली दिक्कतों को लोगों ने अपने लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान से साझा किया है। देश सरकार ने कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज के निर्माण की घोषणा वर्ष 2018 में की थी। जिला प्रशासन ने पुलिस कार्यालय के पीछे मेडिकल कालेज के निर्माण के भूमि चिन्हित करके शासन को भेज दी। जिसके बाद मामला ठं...