आगरा, दिसम्बर 4 -- कासगंज। मार्गशीर्ष मेला में श्री शंभूपंच दशनाम आह्वान अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण, श्री गुरु गोरखनाथ अखाड़ा, श्री डिगंबर अखाड़ा समेत दर्जनभर अखाड़ों के नागा साधु सोरों में हरिपदी किनारे धूनी रमाए हैं। नागा अखाड़ों के महंत व साधुओं ने हरिपदी गंगा किनारे शाही स्नान के लिए सरकार से घाट के निर्माण की मांग की है। नागा साधुओं ने कहा कि जिस घाट पर श्री शंभूपंच दशनाम अखाड़ा के साधुओं का स्नान होता है। वह घाट काफी संकरा है। इस घाट पर शाही स्नान के समय अपने देवताओं को स्नान व साधुओं को स्नान करते समय काफी दिक्कतें होती हैं। हरिपदी किनारे शाही स्नान वाले घाट के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। नागा साधुओं ने कहा कि सरकार ने मार्गशीर्ष मेला को प्रांतीय मेला घोषित किया। सोरों उत्तर भारत में गंगा किनारे स्थित प्रमुख...