आगरा, नवम्बर 14 -- मोहनपुरा इलाके में नई मटर मंडी बनाने की प्रशासनिक योजना की जानकारी अखबार में पढ़ने के बाद मटर की खेती करने वाले किसानों और कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके साथ ही अब मटर मंडी अपने अपने क्षेत्र में बनवाने के लिए किसान प्रयासरत हैं। कमोवेश यही इच्छा कारोबारी और व्यापारी भी चाहते हैं। ऐसे में ढोलना और बिलराम क्षेत्र के किसानों की गुहार है कि मटर मंडी इस तरह से बनाई जाए, जिससे सभी के लिए दूरी बराबर हो। उनका कहना है कि ढोलना क्षेत्र और कासगंज बिलराम क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को मोहनपुरा आने-जाने में दूरी अधिक तय करनी पड़ती है। अगर मटर की खेती करने वालों पूरे इलाकों के किसानों को ध्यान में रखकर मंडी बनेगी तो सभी के लिए दूरी बराबर पड़ेगी और मटर मंडी तक ले जाने में आसानी होगी। किसानों ने आपके अपने लोकप्रिय हिन्द...