आगरा, फरवरी 17 -- कासगंज जनपद में मोहनपुरा इलाका मटर उत्पादन को लेकर देश के कई राज्यों के व्यापारियों के लिए बड़ा व्यापारिक केंद्र बना हुआ है। रोजाना यहां से करीब ढाई सौ से लेकर तीन सौ तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और ट्रक कैंटरों में मटर भरकर दूसरे राज्यों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए जाती है। देश की कई नामी गिरामी कंपनी भी अपने उत्पाद तैयार करने के लिए पूरे साल के लिए मटर का स्टॉक करने के लिए यहां से मटर ले जाती हैं। इसके बाद भी मोहनपुरा मटर मंडी को अलग से सरकारी मटर मंडी की शक्ल नहीं मिल सकी। यही कारण है कि, मोहनपुरा कस्बा में सड़क किनारे खरीद फरोख्त होने से भारी वाहनों जाम लग जाता है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में मोहनपुरा मटर मंडी स्थल पर व्यापारियों, किसानों और स्थानीय लोगों ने सरकारी मटर मंडी पर जोर दिया तो ...