आगरा, जून 11 -- सड़कों को बनाने में करोड़ों रुपया खर्च हो गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाई गई पर जुड़ाव अधूरा रह गया। जुड़ाव होता भी कैसे ? सड़कों के बीच बरसाती ड्रेन का टूटा पड़ा पुल जो आड़े आ गया। विगत वर्ष से बरसाती ड्रेन का पुल भारी वाहनों के गुजरने का भार नहीं सह सका। यूं कहिए कि, बालू खनन के लोड वाहनों के भार के आगे ड्रेन का पुल दबता चला गया और एक वक्त ऐसा आया कि, बरसाती ड्रेन पर बना ई दशक पुराना पुल जमीदोज हो गया। अब पुल धाराशायी होकर टूटा पड़ा है, रास्ता निकलने की मजबूरी है, सो बरसाती नाले में कच्चे रास्ते से होकर ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता बना हुआ है, तब तक जब तक बरसाती दिन नहीं आ रहे हैं, बरसात का पानी आने लगेगा, रास्ता खुद व खुद बंद हो जाएगा। यह हाल है सोरों विकास खंड के गांव मंडावली के ग्राम पंचायत भवन के पास बरसाती ड्रेन क...