आगरा, सितम्बर 6 -- स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों। यह हर व्यक्ति चाहता है, जिससे जरूरत पड़ने पर उसे अपने नजदीक में ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं चौबीस घंटे उपलब्ध हो जाएं। किसी भी बीमार या जख्मी व्यक्ति को इलाज और उपचार कराने के लिए दूर या दूसरे शहर में नहीं जाना पड़े। यही उम्मीद जताई है नगर पंचायत क्षेत्र बिलराम के लोगों ने। कहने को बिलराम कस्बा नगर पंचायत है, लेकिन चिकित्सा सेवाओं के मामले में बेहद ही लचर व्यवस्था है, जरा सा बीमार होने पर लोगों को कासगंज के सरकारी और प्राइवेट चिकित्सालय में जाना पड़ता है या अलीगढ़ और आगरा की ओर जाना पड़ता है इससे समय के अलावा खर्च भी बढ़ जाता है। हिन्दुस्तान के 'बोले कासगंज अभियान के तहत लोगों ने आवाज उठाते हुए कि शासन और प्रशासन से चिकित्सालय स्थापना की बात कही है। आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले...