आगरा, जून 2 -- कासगंज शहर में मानसून के आगमन के साथ ही जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी होती है। इस बार बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने नगर में स्थाई ड्रेनेज सिस्टम तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर फैले पुराने नालों की सिल्ट व मलबा नगरवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। सहावर गेट, नदरई गेट, स्टेशन रोड, सोरों गेट आदि इलाकों में चल रहे नाला निर्माण के साथ ही लोगों को सड़कों पर फैले पुराने नाले के मलबे एवं सिल्ट से होकर गुजरना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान में स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने शहर में होने वाली दिक्कतों को लेकर चर्चा कर की। कासगंज शहर में नालों का निर्माण के लिए कार्य कराने वाले ठेकेदारों ने नाले का मलबा एवं सिल्ट को सड़क पर ही छोड़ दिया है, जिससे लोगों को ...