एटा, अक्टूबर 29 -- कासगंज। ग्रामीणों ने आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में फोरलेन हाइवे में अंडरपास के फायदे और अंडरपास नहीं बनने से नुकसान के बारे में खुलकर अपनी बात साझा की। उन्होंने बताया कि, गांव धंतोरिया पर अंडरपास बनता है तो हमें पांच गांवों से होकर हाइवे पर नहीं पहुंचना पड़ेगा, गांव के पास से ही सड़क पर पहुंच आसान हो जाएगी, इससे उनके समय की बचत और अन्य गांवों से होकर घूमने का फेर बच जाएगा। इससे गांव के लोग, किसान और स्कूल जाने वाले बच्चों का आवागमन सुरक्षित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हमारी मांग को मानवीय दृष्टि से देखकर इस पर विचार करे और अंडरपास बनाने का रास्ता साफ करे, जिससे हमारी समस्याएं दूर होंगी और हमारे परिवारों को आने जाने में काफी सहूलियत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, गांव...