आगरा, जुलाई 17 -- जमीन को चहुंओर से हरी भरी रखने के लिए यूं तो सरकार से लेकर प्रशासन तक एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं। जिसमें लाखों पौधे रोपने के लिए काम चल रहा है, लेकिन अबकी बार महिलाओं ने भी हरियाली तीज को हरियाली के नाम करने के साथ ही अपने आसपास छायादार और फलदार पौधे लगाकर उनकी रक्षा सुरक्षा का प्लान बनाया है। जिसे व्यापक रूप देने की तैयारी की है। महिलाओं ने अपने परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने की ठानी है, जिससे उनके घर आंगन के साथ ही पार्कों, स्कूलों, कालेजों में जाकर पौधे रोपने और बच्चों से भी लगवाने की तैयारी कर ली है। जिससे हर कोई इस बार की हरियाली तीज को याद रखे और आगामी समय में हरियाली बढ़ाने के लिए और भी अच्छा काम करने को आगे आए। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में महिलाओं ने आगे आकर अबकी बार की हरिय...