आगरा, जून 4 -- जनपद कासगंज विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। जिले भर में हाइवे, सरकारी भवनों और सड़कों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इन निर्माण कार्यों से एक ओर जहां जनसुविधाओं में वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर इन विकास कार्यों की कीमत प्रकृति को चुकानी पड़ रही है। जिले में विभिन्न स्थानों पर भवन व हाइवे आदि के निर्माण के लिए वृक्षों का कटान किया जा रहा है। वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग पर्यावरण के महत्व को नजरअंदाज कर, निजी लाभ के लिए चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं और उन्हें बेचकर धन अर्जित कर रहे हैं। पर्यावरण दिवस के अवसर पर आपके अपने समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान के जनसंवाद कार्यक्रम बोले कासगंज में पर्यावरण के संरक्षण को लेकर जब जिले के युवाओं से बात की। तो उन्होंने वृक्षारोपण के लाभों को साझा करते हुए लोगों द्वार...