आगरा, नवम्बर 10 -- तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष माह में मोक्षदा एकादशी के दिन लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु भागीदारी करेंगे। प्रांतीय मार्गशीर्ष मेले का शुभारंभ 29 नवंबर को हो रहा है। मोक्षदा एकादशी पर एक दिसंबर को श्रद्धालु परिक्रमा लगाएंगे। ऐसे में तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालु जर्जर परिक्रमा मार्ग पर मूलभूत सुविधाएं जैसे प्रकाश व्यवस्था और जर्जर मार्ग की मरम्मत नहीं होने से काफी आहत नजर आ रहे हैं। तीर्थ नगरी के लोगों ने जर्जर परिक्रमा की मरम्मत नहीं होने को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ संवाद में अपनी पीड़ा साझा की है। कहा कि परिक्रमा शुरू होने से पहले प्रशासन इन समस्याओं को दूर करे और मार्ग को सुगम बनाए। तीर्थ नगरी के लोगों ने कहा कि करीब 15 किलोमीटर का परिक्रमा मार्ग जर्जर हो चुका है। इस मार्ग में...