आगरा, अक्टूबर 31 -- रबी की फसलों की बुवाई के समय प्रकृति किसानों को इम्तहान ले रही हैं। बे मौसम बारिश के बीच किसान गेहूं, सरसों व मटर फसल के लिए बीज की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में प्रशासनिक और कृषि विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा नकली व प्रतिबंधित उर्वरकों की जब्ती ने किसानों की नींद उड़ा दी है। किसान समझ नहीं पा रहे हैं कि नकली उर्वरकों की पहचान कैसे करें? किसानों ने नकली उर्वरकों के संबंध में अपनी चिंता और शंकाएं संवाद के दौरान अपने लोकप्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान से साझा की हैं। कृषि व प्रशासनिक टीमों द्वारा जिले में नकली उर्वरकों व बीज की बिक्री रोकने के लिए की गई कार्रवाई ने किसानों की नीद उड़ा दी। सोरों में गोदाम से बिक्री के लिए जा रहे नकली उर्वरक कासगंज में बरामद हुए। गोदामों पर छापामार कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित बायो डीएप...