एटा, जनवरी 1 -- कासगंज। कॉलेजों के युवाओं ने देश, अपने शहर व समाज के प्रति उत्तरदायित्वों पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नए साल में संकल्प ले रहे हैं। इसकी शुरुआत वह अपने आस-पास से करेंगे। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए घरों का कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालेंगे। जिससे उनकी गली में गंदगी नहीं होने पाए। शहर के बाजारों में भी खुद कूड़ा नहीं फेंकेंगे। परिवार के साथ ही अपने साथियों को जागरूक करने का संकल्प नए साल में लिया है। युवाओं ने कहा कि नए वर्ष में वह सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का अनुपालन करेंगे। यातायात के नियमों के अनुपालन में बाइक चलाते समय हैल्मेट पहनेंगे, कार में बैठते समय सीट बेल्ट लगाएंगे। वाहन चलाते समय हाईवे व सड़कों पर निर्धारित गति से वाहन चलाएंगे। शहर...