आगरा, अक्टूबर 14 -- शहर से लेकर गांवों तक छुट्टा गोवंशों न केवल खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बल्कि इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। ऐसे में रास्तों पर सांड़ देखते ही लोगों के अंदर आगे बढ़ने पर डर बैठ जाता है, इस स्थिति से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के प्रमुख बाजार हों या ग्रामीण क्षेत्र में गांव और खेत। हर जगह ही छुट्टा गोवंश सांड़ आपको घूमते नजर आ जाएंगे। लोगों ने हिन्दुस्तान के बाेले कासगंज संवाद में अपना दर्द बयां किया। मीण क्षेत्रों में यह छुट्टा गोवंश किसानों की खेतों में घुसकर उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं हाइवे पर भी सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। रात के समय में दो पहिया वाहन चालक इनसे टकराकर घायल हो जाते हैं। इतना नहीं शहर के बाजारों में दुकानदार छुट्टा गोवं...