आगरा, नवम्बर 25 -- जिला बने हुए लगभग 18 वर्ष का समय हो गया है, लेकिन जिले में अभी तक ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था नहीं हुई है। इससे वाहन चालक एवं ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। जाम की स्थिति बनती है। साथ ही साथ सड़क किनारे वाहन खड़े होने से हादसों का भी खतरा बना रहता है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। अपनी समस्या को लेकर मंगलवार को आपके लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान के बोले संवाद में वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने अपनी बात को रखा। ट्रांसपोर्टरों और चालकों का कहना था कि अन्य जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर है तो हमारे यहां ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना क्यों नहीं हुई है। यदि ट्रांसपोर्ट नगर बन जाएगा तो वाहन चालक अपने वाहनों को वहां खड़ा सकेंगे। साथ ही ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की माल लोडिंग व अनलोडिंग भी आसानी...