आगरा, अक्टूबर 27 -- जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुरू होने की तैयारियों को देख अब कासगंज वासियों में भी उत्साह नजर आने लगा है। अलीगढ़ के रास्ते जेवर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कासगंज से अतरौली, गंगीरी समेत कस्बों के रास्तों से अलीगढ़ पहुंचने की आसान राह है। ऐसे में मौजूदा सड़क के चौड़ीकरण की उम्मीद नजर आती है। लोक निर्माण विभाग भी अपनी पुरानी योजना को ताजा कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग में इस सड़क को कासगंज की सीमा तक चौड़ी करने को लेकर हलचल बढ़ गई है, विभाग सड़क चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में भी सर्वे कर निशान लगवा चुका है, इस योजना पर फिर से सक्रियता बढ़ने के आसार दिखाई देने लगे हैं। लागों ने आपके लोक प्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान संवाद में सड़क चौड़ीकरण को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, कासगंज-अलीगढ़ सड़क चौड़ीकरण से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचन...