आगरा, मार्च 6 -- कासगंज शहर हो या फिर कस्बा। रोड पर यातायात सुचारू रखने में तमाम बाधाएं रहती हैं। इसका असर शहर से कस्बों तक आने-जाने वाले लोगों पर पड़ता है। नौकरीपेशा, काम-कारोबार के लिए जाने वाले लोग रोजाना जाम में फंस कर लेट होते हैं। इतना ही नहीं, स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं भी इसी जाम में रोजाना फंसते हैं। हालत ये है कि शहर और कस्बों के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर जाम की समस्या अब लोगों की नीयति बन गई है। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान के तहत यहां के आम आदमी, कारोबारी और छात्रों ने शिरकत की, जिसमें जाम की समस्याओं को उठाया। पार्किंग न होने से हो रही परेशानी स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर लगने वाले जाम की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र के बोले कासगंज स...