एटा, जुलाई 29 -- देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले घुंघरू और घंटी के कारोबार से जुड़े लोग परेशान हैं। लंबे समय से चल रही गैस पाइप लाइन की मांग भी पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है। लोगों का कहना है कि स्वीकृति मिलने के बाद भी काम आगे नहीं बढ़ सका है। जबकि जलेसर के कारोबारी लगातार गैस पाइप लाइन के लिए मांग कर रहे हैं। जलेसर में गैस कंपनी को स्थापित करने के लिए भी बताया गया था। हिन्दुस्तान के बोले एटा अभियान के तहत घुंघरू और घंटी के काम से जुड़े लोगों ने अपनी परेशानियां बताईं। लेसर में घुंघरू घंटी के कारोबारी दिन रात जुटे रहते हैं। अनुमान के मुताबिक, यह लोग प्रतिवर्ष 300 करोड़ रुपये का व्यापार करते हैं। जलेसर के हर दूसरे घर में घुंघरू घंटी की आवाज सुनाई देती है। सुबह तीन बजे से भट्ठियों में आग धधकना शुरू हो जाती है। सुबह के आठ बजते-बजते यह ...