आगरा, अप्रैल 24 -- जनपद कासगंज में चिकोरी की फसल का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है। जिले के किसान चिकोरी की खेती पूरी मेहनत एवं लगन से करते हैं। इससे फसल की पैदावार भी अच्छी होती है, लेकिन इसके बावजूद चिकोरी की खेती करने वाले ये किसान विभिन्न प्रकार की समस्याओं से त्रस्त हैं। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान के जनसंवाद कार्यक्रम बोले कासगंज के तहत इन किसानों ने अपनी समस्याओं को साझा किया है। साथ ही किसानों ने मांग की कि सरकार और प्रशासन चिकोरी के किसानों की समस्याओं का हल कराए। किसान बताते हैं कि अभी तक जिले में कुछ क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू नहीं हुई है। वहीं गत वर्ष इस समय तक अधिकांश प्लांटों पर चिकोरी की खरीद शुरू हो चुकी थी। केंद्रों पर खरीद शुरू न होने और देरी से शुरू होने के कारण किसान चिंतित हैं। चिकोरी की खेती करने वाले किसान को बता...