एटा, अक्टूबर 16 -- कासगंज। सोरों के गांव भड़पुरा के ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सफाई नहीं होने व जलभराव के कारण मच्छर जनित रोगों का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम परिवर्तन के बाद हर घर में लोग सर्दी, झुकाम व बुखार की चपेट में हैं। भड़पुरा की नालियों में कीचड़ व तालाब में गंदगी बजबजा रही है। जिसकी वजह से लोग मच्छर जनित रोगों की चपेट में आए हैं। गांव में हुई सात मौत के बाद भले ही स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हुआ। गांव में सफाई अभियान व एंटी लार्वा का छिड़काव भी कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव सफाई कार्य कभी कभार ही होता है। किसी अधिकार के भ्रमण के दौरान ही सफाई कर्मी अभियान चलाकर सफाई कर देते हैं। गांव के तालाब में बजबजा रही गंदगी को समाप्त करना बहुत आवश्यक है। सड़क किनारे गांव में पड़े घूरे हटें, अभियान चलाकर हो सफाई:बारिश के मौसम के बाद जनपद के अधिका...