आगरा, अक्टूबर 8 -- शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के काम को शुरू कर नगर पालिका परिषद पिछले महीनों फूली नहीं समा रही थी। बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है, स्वच्छता के दावे किये गए थे, लेकिन अब मेहनताने के रुपये मांगने की बात आई तो व्यवस्था प्रभावित होने लगी। शहर में पिछले पांच दिनों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन काम बाधित हो रहा है, वाहन गैराज में खड़े हैं, घरों से कूड़ा निकलकर फिर से बाहर कूड़ा स्थल पर गिर रहा है। कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी भी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज संवाद में कर्मचारियों ने अपना दर्द बयां किया। नगर पालिका परिषद ने बीते दिनों बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर कार्य का जिम्मा आयुषी हाइजिन एंड केयर की संस्था को सौंपा था। फरवरी माह में संस्था के कर्मचारियों ने शहर से कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू कर द...