आगरा, नवम्बर 12 -- मथुरा-बरेली हाइवे निर्माण के बाद इन दोनों शहरों के बीच आवागमन करने वालों को भले ही सहूलियत मिले। इस सड़क के निर्माण में मिट्टी ढोकर ले जा रहे डंपरों ने सोरों के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को दशा खराब कर दी है। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सड़कों पर फर्राटा भर रहे डंपरों के कारण सड़कें जर्जर हो गई हैं। सोरों-बरकुला मार्ग पर मिट्टी भरकर गुजर रहे डंपरों के कारण सड़क धंस गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे व सड़क की किनारे जर्जर हो गई हैं। जर्जर सड़क से होकर गुजरना 15 से अधिक गांवों के लोग खतरों के बीच अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। सोरों, गांव भीलोर व बरकुला के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क से होकर गुजरते समय होने वाली दिक्कतें अपने लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान से साझा की हैं। हर व कस्बों से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले म...