मथुरा, अगस्त 10 -- गंजडुंडवारा कस्बे में समय के साथ आबादी और वाहनों की संख्या बढ़ रही है। उधर, अतिक्रमण समेत अन्य कारणों से कस्बे की सड़कें संकरी होती जा रही हैं। इसकी वजह से हर रोज यहां लगने वाले जाम में लोग फंसते हैं। अब तो ये जाम नासूर बनता जा रहा है। कासगंज की ओर से फर्रुखाबाद जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में हल्के और भारी वाहन गंजडुंडवारा कस्बे में से होकर ही गुजरने के लिए मजबूर हैं। कस्बे के एटा रोड, वानमंडी तिराहा, कादरगंज रोड, सहावर रोड पर हर रोज लोगों के वाहन जाम से जूझते नजर आते हैं। शहर में सहालग और त्योहारों पर तो जाम के हालात बद से बदतर हो जाते हैं। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान के तहत स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को उठाया। जडुंडवारा के लोगों ने बताया कि बाईपास का निर्माण ही कस्बा में बाईपास से निजात दिला सकता है। कादरगंज जा...