एटा, अगस्त 18 -- कासगंज। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में बाढ़ से जूझ रहे लोगों के बीच बातचीत में तमाम बातें सामने आईं। बाढ़ ग्रस्त लोगों का कहना है कि, बरसात के मौसम में हर साल की तरह इस साल भी कासगंज बाढ़ की चपेट में है, लेकिन इस बार हालात पिछले कई वर्षों से भी ज्यादा भयावह हो गए हैं। बीते दिनों गंगा का जलस्तर हाई फ्लड लेवल का रिकॉर्ड पार कर गया। हालांकि अब जलस्तर प्रतिदिन एक से दो सेंटीमीटर घट रहा है, मगर बाढ़ से हुए नुकसान का अभी ठीक से आंकलन सामान्य हालात होने पर किया जाए। उन्होंने कहा कि हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो चुकी है। जिन खेतों में कुछ दिन पहले तक हरी-भरी फसलें लहरा रही थीं, वहां अब दूर तक पानी ही पानी नजर आता है। इससे न केवल मौजूदा फसल बर्बाद हुई है, बल्कि अगले सीजन की बुवाई भी प्रभावित होगी। गांव चेला...