आगरा, सितम्बर 30 -- गांवों में समस्याएं मुंह फैलाए हुए हैं, एक बार जो व्यवस्था की गई वह देखरेख के अभाव में दम तोड़ती गई और ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल है, सरकारी विभागों के अधिकारियों को झांककर देखने तक की फुरुसत नहीं है। गांव में कभी राजवाह ओवरफ्लो होकर खेतों में जलभराव की समस्या पैदा करती है तो कभी साफ सफाई को लेकर दिक्कतें आ जाती हैं। चिकित्सा सेवाएं भी सिढ़पुरा क्षेत्र में बहुत ज्यादा बेहतर नहीं है, इससे भी ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ जाता है। सबसे ज्यादा दिक्कतें रात के समय और बरसात के समय होती है। जब गांव से निकल स्वास्थ्य सेवाओं को पाने में संसाधनों को लेकर परेशानी होती है। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज संवाद के दौरान ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां किया। पके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में सिढ़पुरा विकास...