आगरा, जून 30 -- आगामी दिनों में कांवड़ यात्राएं जिले में शुरू हो जाएंगी। लाखों कांवड़िए पूरे सावन के महीने में कासगंज शहर से होकर तीर्थ नगरी सोरोंजी में आएंगे और जाएंगे। कांवड़ियों के टोल के टोल सड़कों पर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लगाते निकलेंगे। साधारण कांवड़ियों के साथ-साथ डाक कांवड़ भी चलेंगी, जो छोटे बड़े वाहनों से गुजरेंगी। पांच से सात लाख कांवड़ियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन अभी से व्यवस्थाओं में लग गए हैं। तैयारियों को लेकर तीर्थ नगरी के लोगों ने भी कांवड़ मेला और यात्राओं को लेकर कई सुझाव दिए हैं। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान के तहत हुए संवाद में स्थानीय लोगों ने कहा कि कांवड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की जाएं। ताकि किसी भी भक्त को परेशानियों का सामना न करना पड़े।...