आगरा, अक्टूबर 2 -- ढोलना, वाहिदपुर व कासगंज शहर के लोगों की कासगंज-अतरौली मार्ग के फोरलेन निर्माण की मांग काफी पुरानी हैं। लोक निर्माण विभाग के इस मार्ग को फोरलेन करने की बीच-बीच में सुगबुगाहट तो उठी लेकिन मांग हकीकत में पूरी नहीं हो पाई। ढोलना व वाहिदपुर के ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के फोरलेन बनने से इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। ग्रामीणों ने आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में कहा कि, इस सड़क के फोरलेन बनने से कासगंज से अतरौली, गंगीरी व अलीगढ़ तक आवागमन में सुविधा व समय की बचत होगी। ढोलना व वाहिदपुर के ग्रामीणों ने कहा कि विगत 10 वर्षों में इस मार्ग पर वाहनों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है। जिसकी वजह से वाहन चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं। कासगंज से अतरौली व गंगीरी तक जाने में स...