आगरा, जुलाई 10 -- तीर्थ नगरी सोरों में एक माह तक चलने वाले कावंड़ मेला का शुभारंभ हो गया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश के सुदूर क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु कांवड़ भरने के लिए लहरा गंगा घाट पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने भले ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रबंध किए हैं, मगर कांवड़ यात्रा मार्ग पर घूम रहे सैकड़ों निराश्रित गोवंश हादसे का सबब बन सकते हैं। सोरों के लहरा से लेकर कासगंज जिले के बोर्डर की हर सड़क तक निराश्रित गोवंश बिचरते मिलते हैं। निराश्रित गोवंश कांवड़ियों पर हमला कर सकते हैं। गुरूवार को भी मध्य प्रदेश के ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, मुरैना व राजस्थान के धौलपुर क्षेत्र से श्रद्धालु कांवड़ भरने के लिए पहुंचे। जिला प्रशासन भी कावंड़ियों की सुरक्षा के लिए गंगा घाटों पर पार्किंग, पीएसी की फ्लड यूनिट व स्थानीय पुलिस के साथ ही मूलभूत सुविधाएं मुहैय...