आगरा, अप्रैल 11 -- सोरों नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली कांशीराम कॉलोनी को सरकार ने आवासहीन निर्धन लोगों के लिए बसाया था। इस कॉलोनी में कुल 600 सरकारी आवास है। जिनमें से लगभग 400 आवास बंद पड़े हैं। वहीं शेष 200 आवासों में लगभग 600 से अधिक गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लोग निवास करते हैं। प्रशासन की बेरुखी के कारण इन आवासों में रहने वाले लोग कॉलोनी में फैली गंदगी, बंद पड़े नलकूप तथा बिजली संबंधी विभिन्न समस्याओं से त्रस्त रहते ही हैं। वहीं कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के उपद्रव के कारण उनकी जिंदगी नर्क जैसी हो चुकी है। आपके अपने समाचार पत्र हिंदुस्तान के जनसंवाद कार्यक्रम में यहां के निवासियों ने अपनी व्यथा को साझा किया है। लोनीवासी बताते हैं कि सरकार ने गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए काफी समय पहले कांशीराम कॉलोनी का निर्माण कराया ...