आगरा, सितम्बर 16 -- कटरी क्षेत्र के युवाओं को सरकार के समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 से बड़ी उम्मीदें हैं। गंगा किनारे बसी जिले की बड़ी आबादी के परिवारों का पालन पोषण कृषि पर ही निर्भर है। लेकिन बाढ़ के दौरान दो महीने तक गंगा किनारे बसे 200 से अधिक गांवों के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कटरी के युवा परिवार की आजीविका के लिए महानगरों की ओर पलायन करते हैं। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान के तहत कटरी क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यहां उद्योग स्थापित कराए जाएं। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जाए। गंजडुंडवारा के रहने वाले किशन तिवारी ने कहा कि कासगंज के कटरी क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए पर्याप्त भूमि के साथ ही अनुकूल माहौल है। प्रदेश सरकार समर्थ व विकसित उत्तर प्रदेश में कासगंज के कटरी क्...