आगरा, जुलाई 29 -- अगर समाज में लोग एक दूसरे की मदद करने लगें तो बहुत सी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता है। यही काम शहर के कई दर्जन युवा मिल कर रहे हैं। वे सामाजिक संस्था के जरिए भी करते हैं और अपने निजी स्तर से भी जरूरतमंदों की सहायता और सहयोग करते हैं, जिससे लोगों को चिकित्सा सेवाएं मिलती हैं तो कभी शिक्षा जगत में भी व्यवस्थाएं कर कमजोर तबके के परिवारों में रहकर पढ़ रहे मेधावी बच्चों की कॉपी और अलग अलग विषयों किताबें उपलब्ध कराते हैं जिससे वह प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। पके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में शामिल हुए युवाओं ने कहा है कि, हमारे सभी साथी मिलकर काम करते हैं, रौट्रैक्ट क्लब से जुड़कर भी जरूरतमंद लोगों के लिए बड़े से बड़े काम को आसानी कर पा रहे हैं। जिसका लाभ गरीबों को भी मिल रहा है। उन्ह...