आगरा, नवम्बर 19 -- शहर की पॉश कॉलोनी आवास विकास की चौड़ी सड़कें और 20 से ज्यादा पार्क पहले भले ही कभी इसे सबसे अच्छी कॉलोनी का दर्जा देती हों, लेकिन फिलहाल जर्जर सड़कों में गहरे गड्ढे, बदहाल पार्क, क्षतिग्रस्त पुलियां और सड़कों के किनारे खड़ी झाड़ियां इसकी पहचान बनकर रह गईं हैं। नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़कों के किनारे नालियां चोक हो चुकी हैं। बारिश के मौसम में जलभराव तो कॉलोनी के बाशिंदों की जिंदगी और बदतर बना देता है। आवास विकास कॉलोनी के बाशिंदों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ संवाद में कॉलोनी की बदहाली के बारे में चर्चा की। साथ ही कॉलोनी में विकास कार्यों को कराने की अपील की। आवास विकास कोलोनी के बाशिदों ने कहा कि जर्जर सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। कोलोनी की मुख्य सड़क इतनी जर्जर है कि उस पर गुजरते समय ई रिक्शा पलट जाते हैं और...