आगरा, अगस्त 1 -- आयुर्वेद विज्ञान में आयु बढ़ाने और स्वस्थ्य रहने के तमाम उपाय हैं। इसके अलावा आयुर्वेद से कोई भी इंसान जटिल रोगों को भी मात देकर नया जीवन हासिल कर सकता है। कासगंज में भी आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सक और प्रोफेसर दिनरात अध्ययन व शोध कार्य कर रोगियों को निरोगी रखने के काम में जुटे हैं। इसके लिए यह भी जरूरी है कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में हो रहे नये कार्यों से वे भी अपने आप को अपडेट कर सकें, इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कासगंज में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की कौशलम उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में कलावती मेडिकल कॉजेल एवं रिसर्च सेंटर के चिकित्सक व प्रोफेसरों ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति रोगों से मुक्त रखने और रोगों के उपचार में कितनी असरदार है इस पर खुलकर बात...