आगरा, मई 21 -- कासगंज जनपद में आम की खेती एक व्यावसायिक खेती है। यह खेती पारंपरिक खेती के मुकाबले अधिक मुनाफा प्रदान करती है। जनपद के ढोलना एवं मोहनपुर, पटियाली समेत गंगा के तराई क्षेत्र में अभी भी आम का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है। इन क्षेत्रों में अनेक किसान आम के बागीचे चला रहे हैं। आम का उत्पादन तो अच्छा रहता है लेकिन उचित मूल्य अच्छा नहीं मिल पाने के कारण आम उत्पादक किसानों को मेहनत के अनुरूप लाभ ज्यादा नहीं मिल पाता। इसकी वजह कम पढ़े लिखे किसानों को ना तो बड़े शहरों के बाजारों की जानकारी हो पाती है और ना ही रेट के अलावा खेती करने में उन्हें विशेषज्ञ सलाह मिल पाती है, जिससे परंपरागत तरीके से ही खेती करते आ रहे हैं। न-रात बाग की रखवाली तथा कड़ी मेहनत में पसीना बहाकर तैयार किए गए आम के पेड़ क्षेत्र के किसानों का जीवन खुशहाल नहीं कर ...