आगरा, अक्टूबर 10 -- जनपद में बेटियां अपनी शिक्षा, अधिकार और सुरक्षा के बारे में सजग हो रही हैं। वह चिकित्सा, शिक्षा, विज्ञान, खेल और व्यापार जैसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का हौसला पाले हुए हैं। खुले आसामन में उड़कर नित नई ऊंचाइयां पाने का सपना संजो रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हिन्दुस्तान के 'बोले कासगंज अभियान के तहत बालिकाओं ने कहा कि वे शिक्षित होकर अपने सपनों को साकार करेंगी। संवाद के दौरान बेटियों ने अपने कई ऐसे सपने बताए जो काबिले तारीफ हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं में शिक्षित होकर आगे बढ़ने की ललक साफ दिखती है। सरकार के प्रयासों से मिशन शक्ति में बेटियां अपने अधिकारों की रक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में सजग हैं। समाज में बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव व हिंसा का विरोध करने की समझ विकसित हो रही है।...