आगरा, नवम्बर 6 -- सोरों तीर्थ नगरी में धार्मिक व पौराणिक प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला का शुभारंभ 29 नवंबर से होने जा रहा है। प्रशासन व नगर पालिका ने मेला के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी हैं। मार्गशीर्ष मेला के इस बार भव्य व दिव्य होने की सोरों के लोगों को बड़ी उम्मीद है। प्रदेश सरकार से इस बार अधिक बजट मिलने की उम्मीद भी नगर के लोग लगाए बैठे हैं, जिससे मार्गशीर्ष मेला के स्नान पर्वों व मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिलें। मेला में होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी भव्यता से हो सके। तीर्थ नगरी सोरों के लोगों ने मेला के आयोजन के संबंध में अपने विचार अपने लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान के साथ संवाद में साझा किए हैं। धार्मिक व पौराणिक महत्व के मार्गशीर्ष मेला में स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं ...