वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी। जब भी कोई सड़क बनने लगती है तो आसपास के लोग यह मानकर उल्लसित होते हैं कि अब उनके भी दिन सुधर जाएंगे। बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा, चैन से जी सकेंगे, लेकिन जीटीरोड से काशी विद्यापीठ ब्लाक मुख्यालय जाने वाली सड़क के मध्य महेशपुर की न्यू कालोनी में हुआ इसका उलट। उपलब्ध सुविधाओं की दशा ही उलट गई। नाला खोदकर छोड़ दिया गया, पुलिया के पास कीचड़ और फिसलन हो गई है। यह जगह रोज दर्जनों लोगों के गिरने और घायल होने की जैसे 'नियति बन गई है। सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण के लिए महीनों पहले कार्यदायी संस्था ने लोगों के मकानों से सटाकर गड्ढे खोद दिए। मकानों की नींव में पानी जाने से दर्जनों मकानों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर लोग भयभीत हैं। अन्य समस्याएं तो रोज झेल ही रहे हैं। निवासियों की अनदेखी हो रही है, शिकायतो...