वाराणसी, जून 8 -- वाराणसी । दूसरों के घरों के आसपास स्वच्छता की जिम्मेदारी उठानेवाली जमात जब अपने घर लौटती है तो उसे सीवर और गंदे पानी का दंश झेलना पड़ता है। यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि महीनों से है। दुर्गाकुंड बस्ती की दशा बहुत खराब है। पास में ही सेनापति बनकटी हनुमान मंदिर है, जहां सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। श्रद्धालु तो दर्शन-पूजन कर लौट जाते हैं, लेकिन यहां रहने वाले लोग चौबीस घंटे दर्द झेलते हैं, सुनवाई नहीं होती। हैंडपंप वर्षों से खराब है, पेयजल की भी किल्लत है। गली में प्रवेश करते ही समस्याएं साथ पकड़ लेती हैं। अभी कुछ गनीमत है कि बारिश शुरू नहीं हुई है, लोग किसी तरह निकल पा रहे हैं। बरसात में मलिन बस्ती की गली से निकल कर प्रभु का दर्शन-पूजन बहुत कष्टकारी हो जाता है। बस्ती के पास स्थानीय निवासियों ने 'हिन्दु...