वाराणसी, जुलाई 27 -- वाराणसी। हर जरूरतमंद तक बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं सेवा पहुंचाने के दावों के बीच यदि अस्पताल में समय से डॉक्टर न मिलें, दवाओं का टोटा हो तो मरीजों का बेहाल होना स्वाभाविक है। ये अव्यवस्थाएं यदि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नाम पर बने अस्पताल में दिखें तो आमजन को भी कचोट होगी। रामनगर स्थित एलबीएस अस्पताल मरीजों का दर्द बढ़ा रहा है क्योंकि यहां की ओपीडी में सुबह 10 बजे तक डॉक्टर नहीं दिखते। विभिन्न रोगों से परेशान मरीज अपनी पीड़ा लिए इंतजार करते हैं। वे गुहार लगाएं भी तो किससे? ---- प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के लिए योजनाएं चला रहे हैं, वहीं इन अस्पतालों में लापरवाही और कुव्यवस्था ने आम मरीजों की जान सांसत में डाल रखी है। रामनगर के एलबीएस (लालबहादुर शास्त्री) अस्प...